सलमान खान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख की बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' लॉन्च करेंगे

सलमान के पिता लेखक सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलेन आशा पारेख की करीबी दोस्त और वहीदा रहमान, नंदा, साधना और अनुभवी अभिनेत्री शम्मी के गर्ल गैंग की सदस्य थीं।

सलमान के पिता लेखक सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलेन आशा पारेख की करीबी दोस्त और वहीदा रहमान, नंदा, साधना और अनुभवी अभिनेत्री शम्मी के गर्ल गैंग की सदस्य थीं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
सलमान खान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख की बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' लॉन्च करेंगे

सलमान खान (फाइल फोटो)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अभिनेत्री आशा पारेख की आत्मकथा 'द हिट गर्ल' औपचारिक रूप से 10 अप्रैल को जारी करेंगे। साल 1960 के दशक में सफल फिल्मों के साथ दर्शकों के दिलों पर राज कर चुकीं आशा ने सलमान के परिवार के साथ विशेष इतिहास साझा किया है।

Advertisment

सलमान के पिता लेखक सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलेन आशा पारेख की करीबी दोस्त और वहीदा रहमान, नंदा, साधना और अनुभवी अभिनेत्री शम्मी के गर्ल गैंग की सदस्य थीं।

सलमान के पिता द्वारा आयोजित फिल्मों के प्रिव्यू में अक्सर प्रतिष्ठित सौहार्द पूरे समाज में नजर आता है। आशा ने कहा, 'अब साधना और नंदा चले गए हैं। अब सिर्फ हेलेन, वाहिदा, शम्मी आंटी और मैं बचे हैं।'

ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली के मना करने के बावजूद एक साथ नजर आए रणवीर-दीपिका

आशा पारेख ने कहा, 'मैं हमेशा से इस तरह का काम करना चाहती थी, लेकिन लंबे समय से यह नहीं हो पा रहा था। मेरे अच्छे दोस्त और पत्रकार खालिद मोहम्मद ने इसके लिए मदद की। मैं उन्हें सालों से जानता हूं। आशा है कि आपको किताब पसंद आएगी।'

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' से टकराएगी शाहरुख खान की फिल्म

Source : IANS

Salman Khan News in Hindi asha parekh The Hit Girl
Advertisment