आशा पारेख की बायोग्राफी में उठेगा उनके जीवन के सभी पहलुओं से पर्दा

भारतीय सिनेमा में अभिनय को एक नया आयाम देने वाली 'गोल्डन जुबली गर्ल' आशा पारेख की बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' रिलीज के लिए तैयार है। इस बायोग्राफी को सलमान खान सोमवार को मुंबई में लांच करने वाले हैं।

भारतीय सिनेमा में अभिनय को एक नया आयाम देने वाली 'गोल्डन जुबली गर्ल' आशा पारेख की बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' रिलीज के लिए तैयार है। इस बायोग्राफी को सलमान खान सोमवार को मुंबई में लांच करने वाले हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
आशा पारेख की बायोग्राफी में उठेगा उनके जीवन के सभी पहलुओं से पर्दा

आशा पारेख की बायोग्राफी में उठाएगा उनके जीवन के सभी पहलुओं से पर्दा

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक के साथ बायोग्राफी का भी दौर शुरू हो गया है। ऋषि कपूर, करन जौहर ने अपने जीवन के अनुभवों को अपनी आत्मकथा के माध्यम से दुनिया के साथ साझा किया।

Advertisment

अब इस फेहरिस्त में आशा पारेख 60 से 70 के दशक की हिट अभिनेत्री, जिन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं उनका नाम भी जुड़ गया है।

भारतीय सिनेमा में अभिनय को एक नया आयाम देने वाली 'गोल्डन जुबली गर्ल' आशा पारेख की बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' रिलीज के लिए तैयार है। इस बायोग्राफी को सलमान खान सोमवार को मुंबई में लांच करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: In Pics: पापा शाहरुख खान के जैसा टैटू अबराम के सीने पर भी

'द हिट गर्ल' में आशा पारेख ने अपने जीवन से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठाया है। आशा पारेख की यह ऑटोबायोग्राफी 260 पेज की है। किताब को आशा ने लेखक खालिद मोहम्मद के साथ मिलकर लिखा है।

ये भी पढ़ें: 'बाहुबली2' के तमिल आॅडियो लांच में प्रभास, राणा, अनुष्का, समेत पहुंचे ये सितारे

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की अध्यक्ष रह चुकीं आशा उस दौरान की फिल्म 'जख्म' और 'एलिजाबेथ' के बारे में अपने फैसले के लिए आलोचनाओं का सामना भी कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर की फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के ट्रेलर में LipLock के साथ Bold सीन्स की भरमार!

उनका मानना है कि सेंसरशिप बेहद जरूरी है। बड़े सितारों वाली फिल्मों की बात नहीं है, लेकिन जो बी और सी ग्रेड की फिल्में बनती हैं, उनमें से कई भयावह होती हैं और उन्हें सेंसर करना ही होगा।

आशा ने 1990 के दशक के बीच बड़े पर्दे से किनारा कर लिया था, क्योंकि उन्हें मां या भाभी की भूमिकाएं ही मिल रही थीं और कोई दमदार किरदार निभाने का प्रस्ताव नहीं मिल रहा था।

Source : News Nation Bureau

Salman Khan asha parekh
      
Advertisment