'नो एंट्री' के सीक्वल में डबल रोल में नजर आएंगे सलमान खान
पिछले कुछ दिनों से सलमान खान की फिल्म 'नो एंट्री' में डबल रोल के साथ एंट्री को लेकर खबरें थी। सलमान खान से जब फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछा गया था तो अभिनेता ने इस बात से इंकार कर दिया था।
वहीं इस फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने कंफर्म किया है कि वह जल्द इस फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू करेंगे। अनीस ने कहा, 'अभिनेता सलमान खान को 'नो एंट्री' में एंट्री की कहानी पसंद आई है। इस फिल्म में सलमान खान डबल रोल में नजर आएंगे।'
अनीस ने आगे बताते हुए कहा, 'इस फिल्म में सलमान खान के साथ अनिल कपूर और फरदीन खान का भी डबल रोल होगा।'
फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने कहा, 'अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि इस फिल्म की शूटिंग कब शूरू होगी।'
और पढ़ें: दिलचस्प कहानी और दमदार एक्शन से भरपूर है 'बाहुबली 2'
2005 में आई कॉमेडी फिल्म नो एंट्री काफी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार सलमान खान, अनिल कपूर , लारा दत्ता,बिपाशा बसु, सेलिना जेटली और ईशा देओल थे।
सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' में व्यस्त है। इस फिल्म में सलमान खान सेना के एक जवान का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
एक्टर सोहेल खान, ओम पुरी और चाइनीज एक्ट्रेस झू-झू का भी फिल्म में अहम रोल है।
इसके अलावा सलमान 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग भी कर रहे हैं। 'टाइगर जिंद है' में पांच साल बाद सलमान और कैटरीना की जोड़ी दिखाई देगी।
वही अनिल कपूर अनीस बज्मी की अगली फिल्म 'मुबारकां' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे।
और पढ़ें: 'विनोद खन्ना हमेशा परिवार के सदस्य रहेंगे' संजय दत्त
Source : News Nation Bureau