दीवाली से पहले सलमान खान के फैंस को उनकी तरफ से दीवाली गिफ्ट मिल गया है। जी हां , काफी लंबे समय के इंतज़ार के बाद उनकी अवेटेड फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' का फर्स्ट पोस्ट सामने आ गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आते ही लोगों का रिएक्शन भी सामने आने लगा है।
फिल्म के पोस्टर में सलमान अपने अनोखे और दमदार एक्शन वाले अंदाज नजर आ रहे है। फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, 'नो वन हंट्स लाइक अ वाउंडेड टाइगर।' उन्होंने फिल्म के पोस्टर की फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'दिवाली गिफ्ट पसंद आया? अब क्रिसमस पे मिलना#टाइगर जिंदा है'
इस फिल्म में सलमान का साथ ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ देती नजर आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक फिल्म का ट्रेलर नवंबर महीने में रिलीज हो सकता है। वहीं फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
यह फिल्म साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म 'एक था टाइगर' सीक्वेल है। इस फिल्म ने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा था साथ ही कटरीना और सलमान की जोड़ी को भी खूब पंसद किया गया था।
अब देखना होगा 'एक था टाइगर' की तरह ' टाइगर ज़िंदा है' फिल्म ब्लॉकबस्टर पर कितना धमाल मचा पाती है? इस फिल्म सफलता सलमान खान के लिए भी जरूरी है क्योंकि उनकी पिछलीं फिल्म 'ट्यूबलाइट' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
यह भी पढ़ें: एकता कपूर की दीवाली पार्टी में दिखा आलिया भट्ट -सिद्धार्थ मल्होत्रा का देसी अंदाज
HIGHLIGHTS
- 'टाइगर ज़िंदा है' फिल्म 22 दिसंबर को होगी रिलीज
- साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म 'एक था टाइगर' सीक्वेल ये फिल्म है
Source : News Nation Bureau