logo-image

'पद्मावती' के बाद 'टाइगर ज़िंदा है' की बढ़ी मुश्किलें, MNS ने रिलीज पर रोक लगाने की दी धमकी

संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' के बाद अब सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' पर भी खतरे के बादल मंडराने लग गए है।

Updated on: 20 Dec 2017, 04:41 PM

नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' के बाद अब सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे है।

एक तरफ जहां फैंस को सलमान खान की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है वहीं दूसरी ओर फिल्म सियासी पचड़ों में फंसती हुई नजर आ रही है।

महाराष्ट्र नर्माण सेना ने मुंबई के सिनेमाघर मालिकों को खत लिख धमकी दी है। पत्र में कहा गया है कि अगर मराठी फिल्म 'देवा' को ज्यादा स्क्रीन शेयर नहीं दिया गया तो वह 'टाइगर ज़िंदा है' को किसी भी सिनेमाघर में रिलीज नहीं होने देंगे।

इसके साथ ही उन्होंने फिल्म 'देवा' को पर्याप्त टाइम स्लॉट देने की भी मांग की है।

एमएनएस नेता अमेय खोपकर ने कहा, 'हमने यश राज फिल्म्स को पत्र भेज दिया है अगर वह मराठी फिल्म 'देवा' को स्क्रीन शेयर देने के लिए तैयार हो जाते है तो हम इसके खिलाफ नहीं जाएंगे अगर ऐसा नहीं होता है तो हम महाराष्ट्र में इसे शूट नहीं होने देंगे।

और पढ़ें: जब बॉलीवुड की 'बेबो' करीना के अंदाज में नजर आईं सनी लियोनी

बता दें कि सलमान की 'टाइगर ज़िंदा है' और मराठी फिल्म 'देवा' 22 दिसंबर  को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बॉलीवुड के 'दबंग' के साथ कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

इस फिल्म में एक्शन, सस्पेंस के तड़के के साथ रोमांस का मजा भी मिलेगा। साथ ही ऑस्ट्रिया, ग्रीस और अबू धाबी जैसी जगहों पर शूटिंग होने की वजह से शानदार लोकेशन भी देखने को मिलेंगे।

और पढ़ें: Bigg Boss 11: एक्स कंटेस्टेंट महजबीं सिद्दिकी के रंग को लेकर उड़ा था मजाक, ये तस्वीरें हुईं वायरल

'टाइगर ज़िंदा है' 'एक था टाइगर' का सीक्वल है।

सलमान और कैटरीना 5 साल पहले कबीर खान की डायरेक्ट की गई 'एक था टाइगर' में नजर आए थे। अब इसके सीक्वल को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।

और पढ़ें: 'फिरंगी' फ्लॉप होने पर भड़के कपिल शर्मा, फिल्म समीक्षकों पर निकाला गुस्सा