Box Office: सलमान के 'टाइगर' की दहाड़ से कांपा 'मुक्काबाज़', 'कालाकांडी' को भी लगा झटका

सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' की रिलीज के 24 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड-तोड़ कमाई जारी है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Box Office: सलमान के 'टाइगर' की दहाड़ से कांपा 'मुक्काबाज़', 'कालाकांडी' को भी लगा झटका

कालाकांडी और टाइगर ज़िंदा है (फोटो-न्यूज स्टेट)

सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' की रिलीज के 24 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड-तोड़ कमाई जारी है। आसमान छूती कमाई के साथ 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों को पटखनी दी है

Advertisment

सैफ अली खान की 'कालाकांडी', ज़रीन खान की '1921' और अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज़' का रंग सुल्तान के आगे फीका रहा पिछले शुक्रवार रिलीज हुई ये फिल्में बिलकुल अलग है

चौथे हफ्ते भी 'टाइगर ज़िंदा है' का जादू बरकरार है आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने 1.46 करोड़ की कमाई की, शनिवार को 2.12 करोड़ , रविवार को 3.27 करोड़ और सोमवार को 1.36 करोड़ की शानदार कमाई की इस फिल्म ने कुल 327 करोड़ की शानदार कमाई की है

अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज़' में शुक्रवार को 82 लाख की कमाई की, शनिवार को कमाई में उछाल आते हुए 1.71 करोड़ और सोमवार को 81 लाख की कमाई की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 4.85 करोड़ की कमाई की

और पढ़ें: 'मणिकर्णिका' के इस एक्टर ने की कंगना की तारीफ, कहा - सचमुच देवी की तरह नजर आती हैं अभिनेत्री

ज़रीन खान की '1921' ने शुक्रवार को 1.56 करोड़ , शनिवार को 2.09 करोड़ , रविवार को 2.80 करोड़ और सोमवार को 1.62 करोड़ की कमाई की फिल्म ने कुल 8.07 करोड़ की कमाई की

सैफ की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ़्तार दोनों फिल्मों की तुलना में काफी कम रही आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 1.25 करोड़ , शनिवार को 1.20 करोड़ , रविवार को 1.40 करोड़ की कमाई की

फिल्म ने कुल 3.85 करोड़ की कमाई की सैफ अली खान की पिछले साल आई फिल्म 'शेफ' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई थी

और पढ़ें: Bigg Boss 11: टास्क में जीती प्राइज मनी को अपने इन दो दोस्तों में बाटेंगे 'मास्टरमाइंड' विकास गुप्ता

Source : News Nation Bureau

Mukkabaaz kaalakaandi Tiger Zinda Hai
      
Advertisment