/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/16/45-boxofficecollection.jpg)
कालाकांडी और टाइगर ज़िंदा है (फोटो-न्यूज स्टेट)
सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' की रिलीज के 24 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड-तोड़ कमाई जारी है। आसमान छूती कमाई के साथ 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों को पटखनी दी है।
सैफ अली खान की 'कालाकांडी', ज़रीन खान की '1921' और अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज़' का रंग सुल्तान के आगे फीका रहा। पिछले शुक्रवार रिलीज हुई ये फिल्में बिलकुल अलग है।
चौथे हफ्ते भी 'टाइगर ज़िंदा है' का जादू बरकरार है। आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने 1.46 करोड़ की कमाई की, शनिवार को 2.12 करोड़ , रविवार को 3.27 करोड़ और सोमवार को 1.36 करोड़ की शानदार कमाई की। इस फिल्म ने कुल 327 करोड़ की शानदार कमाई की है।
#TigerZindaHai
Fri 1.46 cr, Sat 2.12 cr, Sun 3.27 cr, Mon 1.36 cr. Total: ₹ 327.07 cr. India biz. BLOCKBUSTER. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 16, 2018
अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज़' में शुक्रवार को 82 लाख की कमाई की, शनिवार को कमाई में उछाल आते हुए 1.71 करोड़ और सोमवार को 81 लाख की कमाई की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 4.85 करोड़ की कमाई की।
#Mukkabaaz Fri 82 lakhs, Sat 1.51 cr, Sun 1.71 cr, Mon 81 lakhs. Total: ₹ 4.85 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 16, 2018
और पढ़ें: 'मणिकर्णिका' के इस एक्टर ने की कंगना की तारीफ, कहा - सचमुच देवी की तरह नजर आती हैं अभिनेत्री
ज़रीन खान की '1921' ने शुक्रवार को 1.56 करोड़ , शनिवार को 2.09 करोड़ , रविवार को 2.80 करोड़ और सोमवार को 1.62 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने कुल 8.07 करोड़ की कमाई की।
#1921Movie Fri 1.56 cr, Sat 2.09 cr, Sun 2.80 cr. Total: ₹ 6.45 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2018
सैफ की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ़्तार दोनों फिल्मों की तुलना में काफी कम रही। आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 1.25 करोड़ , शनिवार को 1.20 करोड़ , रविवार को 1.40 करोड़ की कमाई की।
#Kaalakaandi Fri 1.25 cr, Sat 1.20 cr, Sun 1.40 cr. Total: ₹ 3.85 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2018
फिल्म ने कुल 3.85 करोड़ की कमाई की। सैफ अली खान की पिछले साल आई फिल्म 'शेफ' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा कमाल नहीं कर पाई थी।
और पढ़ें: Bigg Boss 11: टास्क में जीती प्राइज मनी को अपने इन दो दोस्तों में बाटेंगे 'मास्टरमाइंड' विकास गुप्ता
Source : News Nation Bureau