Advertisment

Salman Khan ने बॉलीवुड को ऊपर उठाने के लिए बनाई है ये रणनीति! Chiranjeevi दे रहे साथ

सलमान खान (Salman Khan) फिलहाल 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के साथ-साथ मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' (Chiranjeevi godfather) में कैमियो (Salman cameo in godfather) करने की वजह से भी सुर्खियों में हैं. जिस पर हाल ही में उन्होंने बात की है.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
Salman Khan

चिरंजीवी और सलमान इसलिए आ रहे साथ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

सलमान खान (Salman Khan) फिलहाल 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के चलते तो चर्चा में बने ही हुए हैं. इसके साथ ही भाईजान साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' (Chiranjeevi godfather) में कैमियो (Salman cameo in godfather) करने की वजह से भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में दोनों (Chiranjeevi Salman Khan) स्टार 'गॉडफादर' के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पॉट किए गए थे. जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इस दौरान सलमान ने साउथ और बॉलीवुड के बीच चल रहे विवाद पर बात की. साथ ही चिरंजीवी ने खुलासा किया कि आखिर क्यों उन्होंने सलमान को फिल्म में कैमियो के लिए बुलाया. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

इवेंट में सलमान (Salman Khan statement) ने चिरंजीवी से कहा, "आपकी फिल्में यहां लोग स्वीकार कर रहे हैं, लेकिन हमारी फिल्में वहां नहीं स्वीकार की जाती हैं." जिस पर चिरंजीवी ने जवाब दिया, “हम यहां आपको लेने आए हैं. यही एक कारण है कि मैंने सल्लू भाई को इस फिल्म में आने के लिए कहा.” 

सलमान (Salman Khan on south vs bollywood debate) ने आगे कहा, "लोग हॉलीवुड जाना चाहते हैं, मैं साउथ जाना चाहता हूं. बात यह है कि एक बार जब आप एक साथ काम करना शुरू करते हैं, तो सोचकर देखिए कि हमारे पास कितनी संख्या में लोग होंगे. यही अहम बात है कि लोग इसे यहां देखते हैं, लोग इसे साउथ में देखते हैं. आपके पास थिएटर हैं, फैंस हैं, जाओ और उन्हें, मुझे देखो. वे भी मेरे फैन बन जाते हैं और हम उनके प्रशंसक बन जाते हैं. हर कोई बस बढ़ता और बढ़ता है और संख्या वास्तव में बड़ी हो जाती है. हम कहते हैं ₹300 करोड़, ₹400 करोड़. अगर हम सब एक साथ आ जाएं, तो हम 3000- 4000 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकते हैं.'

आपको बताते चलें कि राम चरण, आर बी चौधरी और एन वी प्रसाद के बैनर तले इस फिल्म 'गॉड फादर' (God Father producer) का प्रोडक्शन हुआ है. जिसे आने वाले 05 अक्तूबर, 2022 को पर्दे पर रिलीज (God Father release date) किया जाएगा. मोहन राजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नयनतारा भी लीड रोल में रहेंगी. दर्शक इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 

godfather press conference Salman Khan salman khan bollywood vs south bollywood vs south
Advertisment
Advertisment
Advertisment