New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/05/56-GettyImages-481209652.jpg)
सलमान खान का फाइल फोटो
सलमान खान भले ही राजनीति में न हो, लेकिन आए दिन वह अपनी किसी न किसी बात को लेकर राजनीति का हिस्सा बन ही जाते हैं।
Advertisment
Hope you win. May god give you the strength to follow the constitution and human values. All the best.#HillaryClintonforpresidentpic.twitter.com/lelPESTHEK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 5, 2016
इन दिनों जहां एक ओर अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हुईं हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने ट्वीट करके डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया। इसके साथ ही उन्होंने हिलेरी को शुभकामनाएं भी दी हैं।
उन्होंने लिखा, 'आशा करता हूं कि आप जीतें..भगवान आपको इतनी ताकत दें कि आप संविधान और मानवीय मूल्यों का पालन कर सकें..शुभकामनाएं।'
वहीं दूसरी विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन के डोनाल्ड ट्रंप मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।