‘जॉय फोरम 2025’ के मंच पर दिए सलमान खान के बयान से पाकिस्तान में बवाल

रियाद में आयोजित 'जॉय फोरम 2025' के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के एक बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

रियाद में आयोजित 'जॉय फोरम 2025' के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के एक बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Salman Khan

सलमान खान Photograph: (File)

रियाद में हुए ‘जॉय फोरम 2025’ के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के एक बयान ने सोशल मीडिया पर बड़ी हलचल मचा दी है. इस कार्यक्रम में सलमान के साथ शाहरुख खान और आमिर खान भी मौजूद थे, लेकिन चर्चा का केंद्र बन गए सलमान खान, जिन्होंने मंच से एक ऐसा बयान दे दिया जिसे लेकर पाकिस्तान में खासा विवाद शुरू हो गया है.

Advertisment

आखिर कैसे शुरू हुआ विवाद?

दरअसल, सलमान खान ने भारतीय सिनेमा के बढ़ते वैश्विक प्रभाव पर बात करते हुए बलूचिस्तान और पाकिस्तान का नाम अलग-अलग लिया. उन्होंने कहा, “आज अगर आप यहां (सऊदी अरब) में हिंदी फिल्म रिलीज करें तो वह सुपरहिट होगी. तमिल, तेलुगू या मलयालम फिल्म भी सैकड़ों करोड़ का बिज़नेस करेगी, क्योंकि यहां अलग-अलग देशों के लोग काम करते हैं. यहां बलूचिस्तान से लोग हैं, अफगानिस्तान से हैं, पाकिस्तान से हैं…सभी मेहनत कर रहे हैं.”

पाकिस्तानी यूजर्स ने किया ट्रोल

सलमान का यह बयान कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाया कि आखिर उन्होंने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग क्यों बताया? कुछ लोगों ने इसे एक राजनीतिक बयान बताया, जबकि भारतीय यूज़र्स ने इसे सलमान की “अनजाने में हुई सच्चाई की स्वीकारोक्ति” कहा।

बलूचिस्तान का विवादित इतिहास

बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा लेकिन सबसे कम आबादी वाला प्रांत है. दशकों से यहां अलगाववादी गतिविधियां और पाकिस्तान सरकार के खिलाफ बगावत होती रही है. इस क्षेत्र में कई बार आजादी की मांग उठ चुकी है, लेकिन पाकिस्तान ने हमेशा इसे कुछ जनजातीय नेताओं का विद्रोह बताकर दबाने की कोशिश की है. 

क्या सलमान खान से जान बुझकर किया? 

विश्लेषकों का मानना है कि सलमान खान ने भले ही यह बात किसी राजनीतिक इरादे से नहीं कही हो, लेकिन उनका यह अलग-अलग उल्लेख राजनयिक संवेदनशीलता को छू गया है. वहीं कुछ भारतीय विशेषज्ञों का कहना है कि सलमान ने जो कहा, वह “जमीनी सच्चाई” का संकेत है क्योंकि बलूचिस्तान की अपनी पहचान और संघर्ष वर्षों से मौजूद है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संपन्न युद्ध विराम का स्वागत : चीनी विदेश मंत्रालय

Bollywood News in Hindi Bollywood bollywood news latest bollywood news hindi Bollywood News Joy Forum 2025 Salman Khan
Advertisment