/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/03/70-tubelight.jpg)
सलमान खान(फाइल फोटो)
दबंग सलमान खान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। ईद के मौके पर सुल्तान सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट एक बार फिर धूम मचाने के लिए तैयार है। फिल्म ट्यूबलाइट की रिलीज डेट आ गई है। सलमान की फिल्म 23 जून को रिलीज होने जा रही है।
ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'तैयार हो जाओ सलमान खान के फैन्स… ट्यूबलाइट की रिलीज डेट फाइनल हो गई हैः 23 जून 2017… कबीर खान-सलमान खान बजरंगी भाईजान के बाद वापस आ गए हैं।'
Gear up Salman Khan fans... #Tubelight release date finalised: 23 June 2017... Kabir Khan - Salman Khan back after #BajrangiBhaijaan.
— taran adarsh (@taran_adarsh) 1 April 2017
इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान है। कबीर खान पहले भी सुपर हिट 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' जैसी फिल्में बना चुके है। यह फिल्म भारत और चीन के बीच जंग पर आधारित है।
फिल्म ने रिलीज से पहले 20 करोड़ की कमाई कर ली है। म्युजिक राइट्स को 20 करोड़ रूपये में बेचा गया है। खास बात यह है कि इस फिल्म में सिर्फ तीन गाने है।
और पढ़ें: जब अचानक फ्लाइट मे मिले 'तुलसी' स्मृति ईरानी और 'मिहिर' रोनित रॉय
इस फिल्म में सलमान खान सेना के एक जवान का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में एक्टर सोहेल खान, ओम पुरी और चाइनीज एक्ट्रेस झू- झू अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान भी कैमियो रोल करेंगे। यह फिल्म एक वार(War) ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लद्दाख और मनाली में हुई है।
इस फिल्म ने रिलीज से पहले 20 करोड़ कि कमाई कर ली है। म्युजिक राइट्स को 20 करोड़ रूपये में बेचा गया है। खास बात यह है कि इस फिल्म में सिर्फ तीन गाने है।
और पढ़ें: Indian Idol 2017: सचिन तेंदुलकर ने एलवी रेवंत के लिए गाया ये शानदार गाना, झूम उठे लोग
Source : News Nation Bureau