फिल्मकार कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अभिनेता सलमान खान के साथ यह उनकी तीसरी फिल्म है। फिल्म के निर्देशक दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए बेताब हैं।
कबीर खान ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'एक साथ काम करने का हमारा तीसरा सफर खत्म हुआ, अब मैं दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रहा।'
उन्होंने दो तस्वीरें भी साझा की, जिसमें दोनों (कबीर-सलमान) एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग सोमवार को पूरी हो गई।
फिल्म में सलमान के अभिनय के बारे में निर्देशक ने बताया कि लोगों को 'ट्यूबलाइट' में सलमान खान अलग अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के मुकाबले इस फिल्म में उनका अभिनय पांच गुना ज्यादा बेहतर है। दर्शकों को सलमान का बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा।
दोनों फिल्म 'एक था टाइगर' (2012), और 'बजरंगी भाईजान' (2015) में साथ काम कर चुके हैं।
आईएनएस इनपुट
Source : News Nation Bureau