सलमान खान ने किया ऐलान, इस दिन रिलीज होगी Kick 2

साल 2014 में रिलीज हुई किक में सलमान खान का रोल डेविल लोगों को काफी पसंद आया था

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सलमान खान ने किया ऐलान, इस दिन रिलीज होगी Kick 2

सलमान खान - किक

हाल ही सलमान खान ने खुलासा किया कि उनकी फिल्म 'इंशाअल्लाह' अगले साल ईद के मौके पर रिलीज नहीं होगी. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म इंशाअल्लाह की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म अब रिलीज नहीं होगी.

Advertisment

खबरों की मानें तो फिल्म के स्क्रिप्ट को लेकर भंसाली के साथ सलमान की अनबन के कारण ये सब कुछ हुआ है. फिलहाल इन सबके बाद अब सलमान ने अपने फैंस को साल 2020 की ईदी देने का ऐलान कर दिया है.

जी हां, इंशाअल्लाह की रिलीज डेट टलने के बाद अब सलमान की फिल्म 'किक 2' ईद के मौके पर रिलीज होगी. सलमान ने अपनी फिल्म किक का फेमस डायलॉग लिखते हुए बताया- इतना मत सोचना मेरे बारे में दिल में आता हूं और ईद पर भी...

फिलहाल इनसबके बाद सलमान के फैंस किक 2 का इंतजार बड़ी ही बेसब्री इंतजार कर रहे हैं. साल 2014 में रिलीज हुई किक में सलमान खान का रोल डेविल लोगों को काफी पसंद आया था.

यह भी पढ़ें: मां बनने से पहले ही एमी जैक्सन ने किया खुलासा, बता दिया अपने होने वाले बच्चे का Gender

फिल्म के गानें और डायलॉग्स भी फेमस हुए थे. खासकर 'मेरे बारे में इतना मत सोचना मैं दिल में आता हूं समझ में नहीं' सभी की जुबान पर छा गया था.सलमान के अलावा इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में थीं. बॉक्स ऑफिस पर सलमान की 'किक 2' की टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' से होगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

EID 2020 Salman Khan Kick Salman Khan Kick 2 Kick 2
      
Advertisment