Exclusive: 'दबंग 3' में इस बार दिखेगी ये एक्ट्रेस, बन सकती 'रज्जो' की सौतन

दबंग 3 में इस बार एक्शन सीन भरपूर दिखाया जाएगा और इसी स्टूडियो में 70 परसेंट एक्शन सीन को शूट किया जाएगा.

दबंग 3 में इस बार एक्शन सीन भरपूर दिखाया जाएगा और इसी स्टूडियो में 70 परसेंट एक्शन सीन को शूट किया जाएगा.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Exclusive: 'दबंग 3' में इस बार दिखेगी ये एक्ट्रेस, बन सकती 'रज्जो' की सौतन

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है, लाजिमी भी है क्योंकि सलमान खान ने अपने बेमिसाल एक्टिंग से चुलबुल पांडेय का किरदार लोगों के ज़हन में ज़िंदा जो कर दिया है. सलमान खान आने वाली फिल्म दबंग 3 के इंट्रो सीन के लिए बांद्रा के पूरे मेहबूब स्टूडियो को बुक कर लिया है यानी लगभग 10 से 15 लाख रुपए की रोज़ की लागत सिर्फ और सिर्फ स्टूडियो प्रतिदिन का खर्च.

Advertisment

इस स्टूडियो में फिल्म का गोडाउन का सेट लग गया है और सूत्रों की मानें तो कल से सलमान खान अपनी पूरी यूनिट के साथ फिल्म का एंट्री सीन शूट शुरू कर देंगे, वैसे हम आपको बता दें दबंग 3 में इस बार एक्शन सीन भरपूर दिखाया जाएगा और इसी स्टूडियो में 70 परसेंट एक्शन सीन को शूट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'मेंटल है क्या' मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, जल्द आने वाला ट्रेलर

इसके बाद बाकी की शूटिंग पुणे और सतारा से सटे फलटन में होगी. इस बार कहानी को कुछ इस की भाईजान के अपोजिट उनके बेहद अज़ीज़ दोस्त माने जाने वाले एक्टर महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर सलमान खान का लव इंटरेस्ट का किरदार निभाएंगी बाकी अरबाज़ खान और सोनाक्षी सपोर्टिंग स्टार कास्ट में नज़र आएंगे.

Source : Vikas Radhesham

Salman Khan Sonakshi Sinha Film Dabangg 3 Exclusive Dabangg 3
      
Advertisment