'भारत' का टीजर हुआ रिलीज, नेवी ऑफिसर बनकर स्टंट करते दिखे सलमान खान

'भारत' 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का एक आधिकारिक रूपांतरण है.

'भारत' 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का एक आधिकारिक रूपांतरण है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'भारत' का टीजर हुआ रिलीज, नेवी ऑफिसर बनकर स्टंट करते दिखे सलमान खान

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'भारत'  इस साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. सुल्तान, टाईगर जिंदा है जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद एक बार फिर सलमान, अली अब्बास जफर के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है. भारत (BHARAT) के इस टीजर में सलमान बच्चे से लेकर बूढे के रोल तक में नजर आ रहे हैं. टीजर की शुरुआत भारत-पाक बंटवारे वाले सीन के साथ हो रही है. इसमें सलमान खान का नाम भारत है. टीजर में सलमान खुद के नाम के पीछे सरनेम ना लगाने का कारण भी बता रहे हैं. वहीं इसमें सलमान खान नेवी ऑफिसर के ड्रेस में भी दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस टीजर में फिल्म के अन्य स्टारकास्ट नजर नहीं आ रहे हैं. 

Advertisment

बता दें कि पहले टीजर सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर रिलीज होने वाला था. लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाया. भारत में सलमान कई अवतार में दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग यूएई, पंजाब के कई लोकेशन पर हुई है.

'भारत' 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का एक आधिकारिक रूपांतरण है. इसका निर्माण अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा किया जा रहा है.

फिलहाल अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है. सलमान के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, तब्बू और नोरा फतेही जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा आने वाले वक्त में वह दबंग-3 और इंशाअल्लाह में काम करते नजर आएंगे.

Source : News Nation Bureau

Salman Khan film bharat Bharat teaser
Advertisment