Video: र‍िलीज हुआ 'भारत' का एंथम सॉन्‍ग 'जिंदा हूं मैं तुझमें', एकसाथ कई अवतारों में नजर आए सलमान खान

5 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'भारत' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक रिमेक है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: र‍िलीज हुआ 'भारत' का एंथम सॉन्‍ग 'जिंदा हूं मैं तुझमें', एकसाथ कई अवतारों में नजर आए सलमान खान

सलमान खान की फिल्म 'भारत' का एंथम सॉन्ग 'जिंदा हूं मैं तुझमें' आज रिलीज हो गया. फिल्म के इस गाने में सलमान खान कई अलग-अलग अवतारों में नजर आ रहे हैं. वहीं इस गाने में सलमान और कैटरीना कैफ का प्यार भी नजर आ रहा है. 'जिंदा हूं मैं तुझमें' सॉन्ग को इस गाने को विशाल ददलानी ने आवाज दी है. जो कि देशभक्ति के भावना से सराबोर है. इससे पहले रिलीज हो चुके गीत 'स्लो मोशन', 'चाशनी' और 'ऐथे आ' को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है.

Advertisment

5 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'भारत' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक रिमेक है, जिसका निर्माण अतुल अग्निहोत्री की रील लाइफ प्रोडक्शन प्रा. लि. और भूषण कुमार की टी-सीरीज मिलकर कर रही हैं.

सलमान के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, तब्बू और नोरा फतेही जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की शूटिंग यूएई, पंजाब के कई लोकेशन पर हुई है. फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें भाईजान कई अवतार में नजर आए हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारत एंथम सॉन्ग जिंदा हूं मैं तुझमें
  • दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' 
  • भारत ईद के मौके पर होगी रिलीज

Source : News Nation Bureau

film bharat Salman Khan energizing song Zinda zinda hu mai tujhme
      
Advertisment