Advertisment

सलमान खान की लाइफ में ये दो लेडीज रखती हैं खास जगह, जानिए कौन हैं वो

सलमान खान ने हाल ही में फिल्म 'भारत' की शूटिंग खत्म की है, जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ लीड रोल में हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सलमान खान की लाइफ में ये दो लेडीज रखती हैं खास जगह, जानिए कौन हैं वो
Advertisment

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान सभी के दिलों पर राज करते हैं. अगर पर्सनल लाइफ के बारें में बात करे तो उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा. ऐसी भी खबर है कि वह इन दिनों यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं लेकिन सलमान की लाइफ में दो स्पेशल लेडीज हैं जो काफी खास जगह रखती हैं. हाल ही सलमान ने 8 मार्च वुमंस डे के मौके पर एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की.

इस तस्वीर में सलमान अपनी मां सलमा और हेलन के साथ नजर आ रहे हैं. सलमान को भले ही सलमा ने जन्म दिया है लेकिन वह हेलन से भी उतना ही प्यार करते है. इस बात का सबूत इस फोटो में नजर आ रहा है. वैसे सलमान अपने कई इंटव्यूज में अपनी मां और हेलन के प्रति प्यार को जाहिर करते हुए नजर आ चुके हैं. दोनों ही उनकी लाइफ में काफी एहमियत रखती हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान ने हाल ही में फिल्म 'भारत' की शूटिंग खत्म की है, जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. इसके साथ ही दिशा पाटनी भी इस फिल्म में नजर आएंगी. 'भारत' इस साल 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है. जिसमें वह किरदारों में नजर आए थे.

Katrina Kaif bharat film film bharat helen Salman Khan mother Salma khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment