सलमान खान ने पुरानी तस्वीर शेयर कर शाहरुख खान और रितिक को दी बधाई

सलमान ने 'करण अर्जुन' फिल्म में शाहरुख के साथ काम देने के लिए राकेश रोशन का शुक्रिया अदा किया।

सलमान ने 'करण अर्जुन' फिल्म में शाहरुख के साथ काम देने के लिए राकेश रोशन का शुक्रिया अदा किया।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सलमान खान ने पुरानी तस्वीर शेयर कर शाहरुख खान और रितिक को दी बधाई

सलमान खान (फाइल फोटो)

सलमान खान ने शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म 'रईस' और रितिक रोशन को 'काबिल' के लिए शुभकामनाएं दी हैं। शाहरुख खान और रितिक की फिल्में एक ही दिन 25 जनवरी को रिलीज होंगी। सलमान ने 'करण अर्जुन' फिल्म में शाहरुख के साथ काम देने के लिए राकेश रोशन का शुक्रिया अदा किया।

Advertisment

सलमान ने ट्वीट किया, 'शाहरुख और मुझे 21 साल पहले 'करण अर्जुन' में काम देने के लिए शुक्रिया राकेश जी। रितिक को 'कहो ना प्यार है' के 17 साल होने पर बधाई।

'करण अर्जुन' में शाहरुख और सलमान ने भाई का रोल किया था। इसमें राखी ने उनकी मां का किरदार निभाया था। शाहरुख और सलमान इस के अलावा भी कई फिल्मों में काम किया है। 'हम तुम्हारे हैं सनम' और 'कुछ कुछ होता है' में दोनों एक साथ नजर आ चुके हैं।

खबरों की मानें तो 'ट्यूबलाइट' फिल्म में एक बार फिर से आप दोनों की जोड़ी को साथ देंगे।

Salman Khan shahrukh khan Hritik Roshan
Advertisment