सलमान खान और कैटरीना की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का ऑफिसियल लुक जारी हो गया है। सलमान खान ने अपने ट्विटर अकॉउंट से अपनी आने वाली नई फिल्म की फोटो शेयर की है। इससे पहले फिल्म की सेट से सलमान- कैटरीना की अलग अलग तस्वीरें लीक हुई थी।
फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए सलमान खान ने ट्विटर पर लिखा- 'BACK TO GETHER , IN TIGER ZINDA HAI'। फिल्म की इस तस्वीर में दोनों शानदार दिख रहें हैं और इस पोस्टर से इस बात को समझा जा सकता है कि कोई शक नहीं कि इस रोमांटिक सी तस्वीर में सलमान- कैट साथ साथ बेहद शानदार दिख रहे हैं।
सलमान खान ने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- "BACK TOGETHER , IN TIGER ZINDA HAI" कोई शक नहीं कि इस रोमांटिक सी तस्वीर में सलमान- कैट की कैमेस्ट्री देखते ही बन रही है।
और पढ़ें: सलमान खान-कैटरीना कैफ ने शूरू की 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग
'टाइगर जिंदा है' फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' फिल्म का सीक्वल है। एक समय पर इस जोड़ी के चर्चे बॉलिवुड में सबकी जुबान पर था। एकबार फिर पांच साल बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ को देखने के लिए बेताब है।
और पढ़ें:
रामू की 'सरकार 3' के लिए करना पड़ेगा और इंतजार, आगे बढ़ी फिल्म की रिलीज डेट
सलमान खान-कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की तस्वीरें हुईं लीक
Source : News Nation Bureau