Bharat: बुढ़ापे के बाद वापस आई सलमान खान की जवानी, कहा- जवानी हमारी जानेमन थी

15 अप्रैल को सलमान खान लुक रिवील किया गया था. जिसमें वह उम्रदराज शख्स के रोल में दिखाई दिए थे.

15 अप्रैल को सलमान खान लुक रिवील किया गया था. जिसमें वह उम्रदराज शख्स के रोल में दिखाई दिए थे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Bharat: बुढ़ापे के बाद वापस आई सलमान खान की जवानी, कहा- जवानी हमारी जानेमन थी

सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म भारत इस साल 5 जून को रिलीज होगी. अब जबकि फिल्म रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी है. एक के बाद एक करके फिल्म के किरदारों से परदा उठाया जा रहा है. 15 अप्रैल को सलमान खान लुक रिवील किया गया था. जिसमें वह उम्रदराज शख्स के रोल में दिखाई दिए थे. अब एक नया पोस्‍टर सामने आया है जिसमें वह एक दम जवान नजर आ रहे हैं.

Advertisment

सलमान खान ने अपने इस नए पोस्‍टर को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- 'जवानी हमारी जानेमन थी.' फिल्म के इस पोस्टर में सलमान काफी यंग दिख रहे हैं. उनकी न दाढी हैं और न मूंछें हैं और उन्होंने अपने चेहरे पर काला चश्‍मा लगाया हुआ है.

बता दें कि भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होगा. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.सलमान के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, तब्बू और नोरा फतेही जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Salman Khan jawaani humari jaaneman thi new look from bharat
Advertisment