/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newsSALMANNEWLOOK-69.jpg)
सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म भारत इस साल 5 जून को रिलीज होगी. अब जबकि फिल्म रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी है. एक के बाद एक करके फिल्म के किरदारों से परदा उठाया जा रहा है. 15 अप्रैल को सलमान खान लुक रिवील किया गया था. जिसमें वह उम्रदराज शख्स के रोल में दिखाई दिए थे. अब एक नया पोस्टर सामने आया है जिसमें वह एक दम जवान नजर आ रहे हैं.
सलमान खान ने अपने इस नए पोस्टर को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- 'जवानी हमारी जानेमन थी.' फिल्म के इस पोस्टर में सलमान काफी यंग दिख रहे हैं. उनकी न दाढी हैं और न मूंछें हैं और उन्होंने अपने चेहरे पर काला चश्मा लगाया हुआ है.
Jawaani humari Jaaneman thi! 😍🎪 #BharatKiJawaani@Bharat_TheFilm@aliabbaszafar@atulreellife@itsBhushanKumar#KatrinaKaif#Tabu@bindasbhidu@sonalikulkarni@DishPatani@WhoSunilGrover@iaasifsheikh@norafatehi@nikhilnamit@reellifeprodn@SKFilmsOfficial@TSeriespic.twitter.com/RNANFcj8lU
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 16, 2019
बता दें कि भारत का ट्रेलर 24 अप्रैल को रिलीज होगा. फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.सलमान के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, तब्बू और नोरा फतेही जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us