/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/13/salman-khan-palak-tiwari-30.jpg)
सलमान खान और पलक तिवारी( Photo Credit : सोशल मीडिया)
पलक तिवारी बहुत ही जल्द 'किसी का भाई किसी की जान' से डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म की प्रमोशन में जुटीं पलक तिवारी ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. पलक तिवारी ने बताया कि सलमान भाई ने अपनी फिल्म के सेट पर काम कर रही महिलाओं के लिए एक रूल बनाया हुआ है. पलक ने मशहूर आरजे सिद्धार्थ कन्नन के शो में बातचीत के दौरान यह खुलासा किया. पलक ने बताया, "मैं सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही थी. मुझे नहीं लगता कि सलमान सर के बारे में ये बात ज्यादा लोगों को पता है लेकिन उनका एक रूल था कि उनके सेट पर हर लड़की की नेकलाइन होनी चाहिए. लड़कियां रिवीलिंग कपड़े ना पहनें'.
पलक ने बताया, जब मेरी मम्मी ने मुझे पूरे कपड़ों में सेट पर जाते हुए देखा तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने पूछा कहां जा रही हो और तुम इतने अच्छे से तैयार क्यों हुई हो? तो मैंने बताया कि मैं सलमान खान सर के सेट पर जा रही हूं तो उन्होंने कहा "वाह, बहुत अच्छे."
पलक से जब सलमान खान ने इस रूल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, "वह एक ट्रेडिशनल बंदे हैं. वैसे वो कपड़ों में रोकटोक नहीं करते. कहते हैं कि 'जो पहनना है पहनो' लेकिन वह यह भी कहते हैं कि लड़कियां हमेशा सुरक्षित रहनी चाहिए. अगर आसपास ऐसे लोग हैं, जिन्हें लड़कियां पर्सनली नहीं जानती ऐसे में अलर्ट रहना जरूरी है क्योंकि यह कोई पर्सनल माहौल नहीं है और वह हर किसी पर भरोसा नहीं करते, वह कहते हैं, 'लड़की को हमेशा सुरक्षित रहना चाहिए'. चलिए सलमान का रूल तो बहुत ही सही है अब फिल्म की रिलीज की बात कर लेते हैं. यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.