Salman Khan ने ऐश्वर्या राय और आराध्या के साथ दिए पोज, क्या है वायरल वीडियो का सच?

कोई चाहे कुछ भी कहे लेकिन सलमान भाई का सच्चा फैन उनमें एक सच्चा आशिक ही देखता है.

कोई चाहे कुछ भी कहे लेकिन सलमान भाई का सच्चा फैन उनमें एक सच्चा आशिक ही देखता है.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Salman Khan  5

सलमान और ऐश्वर्या साथ ?( Photo Credit : सोशल मीडिया)

कोई चाहे कुछ भी कहे लेकिन सलमान भाई का सच्चा फैन उनमें एक सच्चा आशिक ही देखता है. चाहे मारपीट और धमकाने के आरोप लगे हों लोकिन भाई की भोली सूरत के आगे सारे आरोप ठंडे पड़ जाते हैं. सलमान फैन्स जब भी उन्हें अपनी किसी एक्स गर्लफ्रेंड के आसपास देखते हैं तो इमोशनल हो जाते हैं. यह वीडियो भी कुछ इसी तरह के इमोशन का नतीजा है. आप सोच रहे होंगे कि सलमान ने आराध्या और ऐश्वर्या के साथ तस्वीरें खिंचवाई. आपको क्या...वीडियो वायरल हुई तो सभी को लगा कि भाई ने ऐश के साथ तस्वीरें खिंचवाने का मौका मार ही लिया.

क्या सच में साथ थे सलमान और ऐश्वर्या?

Advertisment

सलमान ने भी इस पोज में तस्वीरें खिंचवाईं और ऐश भी इसी अंदाज में आराध्या के साथ दिखी थीं. लेकिन वो एक पल के लिए भी साथ नहीं दिखे थे. यह वीडियो फर्जी है. जी हां सलमान और ऐश की फुटेज को एडिट कर इस तरह दिखाया गया है जैसे कि दोनों ने साथ में पोज किया हो. इस वीडियो को शेयर करते हुए भाई के फैन ने लिखा, हेटर्स कहेंगे कि ये वीडियो एडिटेड है. जबकि यह वीडियो एडिटेड ही है. इसका असलियत से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने बना दिया माहौल

भाई और ऐश को साथ देख फैन्स का दिल मचल गया. नयन ने लिखा, छोटा परिवार सुखी परिवार. देव ने लिखा, ऐश्वर्या + राधे = आराध्या. प्रभात ने लिखा, नहीं नहीं एडिटेड नहीं है...मैं वहीं था. साहिल ने लिखा, वो सब तो ठीक है लेकिन अभिषेक इनके बीच में विग पहने क्या कर रहा है. सैय्यद ने लिखा, तुम अभिषेक और ऐश का तलाक करके ही मानोगे. राजेश ने लिखा, भाई की बीवी और आराध्या का माथा कभी नहीं दिखने वाला. सुमित ने लिखा, मजाक अलग लेकिन भाई के लिए दुख तो होता है यार.

Salman Khan Aishwarya Rai
Advertisment