सलमान खान के साथ आदित्य रॉय कपूर
बॉलीवुड में सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। इंडस्ट्री में कई सितारों को स्थापित करने का श्रेय उन्हें जाता है। एक बार फिर सलमान ने कुछ ऐसे ही अपनी दरियादिली का परिचय दिया है।
खबरों की मानें तो,सलमान इस बार अभिनेता आदित्य रॉय कपूर पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। जल्द ही आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'ओके जानू' रिलीज होने वाली है और आदित्य सहित फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन में जुटी है। ऐसे में सलमान खान ने फिल्म के प्रमोशन में सबसे मदद करने की अपील की है।
Ab vo do Khans/Kumar/Devgan/Roshan ko con karna baki hai. Ok jaanu? Help Bhai @iamsrk@aamir_khan@akshaykumar@ajaydevgn@iHrithik#Aditya
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 6, 2017
सलमान ने अपनी बॉडी दिखाते हुए आदित्य रॉय कपूर के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है। इसके साथ ही सलमान ने बॉलीवुड के दूसरे सभी दिग्गज कलाकारों से भी आदित्य और उनकी फिल्म 'ओके जानू' के प्रमोशन में मदद करने की अपील की है।
Ek khan ko con kiya to take this pic . Bhai let me post this on his twitter #AdityaRoyKapurpic.twitter.com/LrFX0ZwsF9
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 6, 2017