/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/30/salman-khan-8-50.jpg)
सलमान खान( Photo Credit : सोशल मीडिया)
सलमान खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. उनकी शादी तो मानों फैन्स के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट सी हो गई है. वह जहां जाते हैं इस बारे में सवाल जरूर होता है. जब भी सलमान का नाम किसी लड़की से जुड़ता है तो जनता को शहनाइयों का इंतजार होने लगता है लेकिन अफसोस की बात है कि अभी तक उनकी कोई भी लव स्टोरी अंजाम तक नहीं पहुंची. हाल में एक इवेंट के बारे में सलमान से उनकी लव लाइफ और लव स्टोरीज को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने बड़े ही मजेदार जवाब दिए. अपने रोमांटिक सफर और लव स्टोरीज पर सलमान ने ऐसा कमेंट किया कि लोग हैरान रह गए.
लव स्टोरीज होंगी कब्र में दफन
जब सलमान खान से पूछा कि क्या वह अपनी ऑटो बायोग्राफी में अपनी सारी लव स्टोरीज के बारे में बताएंगे ? इसके जवाब में सलमान ने कहा, मेरी लव स्टोरीज मेरे साथ कब्र में जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने अपनी सभी एक्स गर्लफ्रेंड्स की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मेरी सारी गर्लफ्रेंड अच्छी थीं और गलतियां केवल मेरी तरफ से ही थीं.
शादी को लेकर हुआ सवाल तो क्या बोले ?
सलमान से जब शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, लाइफ में जब एक सही जीवनसाथी की एंट्री हो जाएगी तो शादी कर लूंगा. सलमान ने कहा, जब ऊपरवाला चाहेगा तो शादी हो जाएगी. शादी के लिए दो अलग लोगों की जरूरत होती है. पहली बात तो ये कि शादी तब नहीं हो सकती कि मैं हां कहूं और कोई और ना कहे...मैं ना कहूं और दूसरा हां कहे. फिलहाल दोनों तरफ से ना ही चल रही है. वैसे भी अभी टाइम है..अभी तो मैं 57 साल का हूं. मैं चाहता हूं कि इस बार फर्स्ट और लास्ट हो जाए. बता दें कि सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट में कई बड़ी एक्ट्रेसेज के नाम शामिल हैं. फिलहाल उनका नाम यूलिया वंतूर से जोड़ा जा रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us