सलमान ने कहा, इस वजह से करता हूं आमिर से नफरत!

'दंगल' का ट्रैलर रिलीज होने के बाद से ही इसकी तुलना सलमान खान की फिल्म 'सुलतान' से ​की जा रही थी।

'दंगल' का ट्रैलर रिलीज होने के बाद से ही इसकी तुलना सलमान खान की फिल्म 'सुलतान' से ​की जा रही थी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सलमान ने कहा, इस वजह से करता हूं आमिर से नफरत!

सलमान खान का फाइल फोटो

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज हो गई है। ऐसे में दबंग खान ने भी फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। जानकर आप भी हैरान हो गये ना। जी हां, ये सच है कि बॉलीवुड गलियारों में अकसर इनका आमना-सामना ​कम ही हो पाता है, लेकिन दंगल को लेकर भाईजान ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'मेरे परिवार ने दंगल फिल्म देखी, जो कि 'सुल्तान' की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतरीन फिल्म है। मैं व्यक्तिगत तौर आमिर को प्यार करता हूं, लेकिन प्रोफैशनली में उनसे नफरत करता हूं!'

Advertisment

ये भी पढ़ें, सलमान खान अपने बर्थडे पर फैंस को देंगे ये तोहफा 

'दंगल' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसकी तुलना सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' से ​की जा रही थी। फिल्म में आमिर की अदाकारी को देखने के लिये दर्शकों से लेकर सिने जगत में बेताबी थी।

फिल्म के गानों की धाकड़गिरी तो पहले से ही हिट हो चुकी है। ऐसे में 'दंगल' के लिये सभी की तारीफें करना अपने आप में ही खास है। खासतौर, जब यह तारीफ बॉलीवुड के बिग बॉस की तरफ से हो। सलमान खान की खासियत है कि वह हर किसी के काम की तारीफ करते हैं।

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Aamir Khan Dangal movie
Advertisment