Advertisment

बड़े दिल वाले हैं सलमान खान, 'दबंग' से ज्यादा चाहते हैं Good Newwz को

सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि सभी की फिल्म को अच्छी कमाई करनी चाहिए क्योंकि यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए लाभजनक है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
बड़े दिल वाले हैं सलमान खान, 'दबंग' से ज्यादा चाहते हैं Good Newwz को

सलमान खान( Photo Credit : फोटो- Twitter)

Advertisment

बॉलीवुड 'दबंग' सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने शुक्रवार को अपना 54वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर उन्होंने कुछ वक्त निकालकर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. अक्षय कुमार की हालिया फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) की तुलना अपनी फिल्म 'दबंग 3' से किए जाने पर सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि सभी की फिल्म को अच्छी कमाई करनी चाहिए क्योंकि यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए लाभजनक है.

व्यापार विशेषज्ञ इस बात की भविष्यवाणी कर रहे हैं कि 'गुड न्यूज' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 18 से 20 करोड़ के साथ अपनी पारी की शुरुआत कर सकती है और सलमान की फिल्म 'दबंग 3' 24.50 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोल सकती है. इस बारे में जब सलमान से पूछा गया कि क्या वह यह देखकर खुश हैं कि उनकी फिल्म की तुलना में उनकी समकालीन फिल्म की कम नंबरों के साथ ओपनिंग हो रही है? इस पर सलमान ने कहा, 'क्या? इसमें इतना अच्छा क्या है? अक्की (अक्षय कुमार) की फिल्म को मेरी फिल्म से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 'गुड न्यूज' ने की शानदार ओपनिंग, ये रही पहले दिन की कमाई

सलमान खान ने आगे कहा, 'अगर अक्षय की फिल्म अच्छी कमाई के साथ शुरुआत करती है तो मुझे इस बात की बहुत ज्यादा खुशी होगी और ऐसा होना एक अच्छी बात है. मेरा मानना है कि यह सिर्फ मेरे फिल्म या अक्षय या शाहरुख के फिल्म की बात नहीं है. मैं कहूंगा कि हम सभी की फिल्मों की शुरुआत अच्छे अंकों के साथ हो क्योंकि इससे हमारी फिल्म इंडस्ट्री को फायदा पहुंचेगा.'

यह भी पढ़ें: कुशल पंजाबी ही नहीं इन स्टार्स ने भी लगाया मौत को गले

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर मामू बन गए हैं. सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया है. बच्चे का जन्म कल सलमान खान (Salman Khan) के जन्मदिन के मौके पर हुआ. खबरों के मुताबिक अर्पिता-आयुष सलमान के बर्थडे पर उन्हें ये तोहफा देना चाहते थे. अर्पिता (Arpita Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये बात फैंस के साथ शेयर की. अर्पिता-आयुष ने अपनी बेटी का नाम आयत शर्मा रखा है.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Salman Khan akshay-kumar Good newwz Dabangg 3
Advertisment
Advertisment
Advertisment