The Kapil Sharma Show: सलमान खान ने खोला राज कहा- संजय दत्त की वजह से हैं अब तक कुंवारे

कपिल शर्मा ने अपने नए शो के जरिए दमदार वापसी की है. उनके शो में पहले मेहमान सिंबा की टीम बनी थी.

कपिल शर्मा ने अपने नए शो के जरिए दमदार वापसी की है. उनके शो में पहले मेहमान सिंबा की टीम बनी थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
The Kapil Sharma Show: सलमान खान ने खोला राज कहा- संजय दत्त की वजह से हैं अब तक कुंवारे

एक बार फिर लोगों को अपने बेहतरीन कॉमेडी से गुदगुदाने वाले फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो The Kapil Sharma show सीजन 2 को लेकर वापस आ गए हैं. इस बार उनके इस नए शो के मेहमान सलमान खान हैं. इस दौरान कपिल और सलमान ने जमकर मस्ती की. शो के दौरान सलमान खान ने एक किस्सा सुनाया. दंबग खान ने बताया कि उन्होंने संजय दत्त की वजह से शादी नहीं की.

Advertisment

सलमान ने बताया कि एक बार संजू उन्हें शादी करने की सलाह दे रहे थे लेकिन तभी उनकी पत्नी का कॉल आया और वो मुझे रोक कर वहां से चले गए. जिसके बाद मुझे समझ में आया कि शादी करना कितना मुश्किल है. सलमान की इस बात पर वहां मौजूद सभी दर्शक जोर से हंसने लगे.

बता दें कि कपिल शर्मा ने अपने नए शो के जरिए दमदार वापसी की है. उनके शो में पहले मेहमान सिंबा की टीम बनी थी. कपिल ने दीपिका को लेकर रणवीर की खूब खिंचाई की थी. कपिल के इस शो में सलमान खान, उनके भाई सोहेल व अरबाज खान अपने पिता सलीम खान के साथ शिरकत की.

अपने बेटों के बारे में बात करते हुए सलीम खान ने अरबाज का एक राज खोला. उन्होंने कहा कि बचपन में अरबाज को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था और इसलिए एक पिता होने के नाते उन्होंने अरबाज को क्रिकेट कोचिंग के लिए खार जिमखाना में दाखिला दिला दिया लेकिन फिर बाद में अरबाज ने सिंगर बनने की इच्छा जाहिर की इसलिए मैंने घर पर गाना सिखाने के लिए एक टीचर रखा.

Bollywood News in Hindi salman khan single Salman Khan marriage Sanjay Dutt Salman Khan The Kapil Sharma Show season 6
Advertisment