ये है सलमान खान का न्यू-ईयर रेजोल्यूशन प्लान, खुद उनकी मां चाहती हैं उनसे ये काम

सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से भी ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'बीबी हो तो ऐसी' से की.

सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से भी ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'बीबी हो तो ऐसी' से की.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
ये है सलमान खान का न्यू-ईयर रेजोल्यूशन प्लान, खुद उनकी मां चाहती हैं उनसे ये काम

सुपरस्टार सलमान खान ने बताया कि उनकी मां सलमा खान चाहती हैं कि वह न्यू-ईयर रेजोल्यूशन के तौर पर सिक्स-पैक बॉडी बनाए. वह गुरुवार को 53 वर्ष के हो गए. सलमान ने बुधवार रात अपने जन्मदिन के जश्न के बीच पनवेल में अपने फार्महाउस के बाहर मीडिया से बातचीत की. मोस्ट एलिजबल बैचलर में से एक सलमान खान का मूल नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है और उनके पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने लेखक हैं.

Advertisment

न्यू-ईयर रेजोल्यूशन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "चार दिन पहले, मेरी मां ने मुझसे कहा कि अब यह चार-पैक बॉडी पर्याप्त नहीं है और उन्होंने मुझसे पूछा 'अगले साल के लिए आपका क्या संकल्प है' तो, मैंने उनसे कहा 'कुछ नहीं' तो, उन्होंने मुझसे कहा 'तुम्हें सिक्स-पैक बॉडी बनानी है' तो अब इसका मतलब है, मुझे अनुशासित होना है और मैं यह कर रहा हूं."

उन्होंने कहा, "मैं सुबह और शाम को जिम जा रहा हूं. मैं एक घंटे दौड़ता हूं और अपने खाने की आदतों को नियंत्रित करता हूं. उन्होंने (मां) मुझे सिक्स पैक बॉडी बनाने के लिए कहा है, जो उनके अनुसार मेरे लिए सरल होगा और यह मेरे लिए आसान है, इसलिए, मैं नए साल पर अपनी मां को अपना सिक्स पैक बॉडी गिफ्ट करने जा रहा हूं."

सलमान को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल से भी ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'बीबी हो तो ऐसी' से की. इस फिल्म में उन्होंने छोटी सी भूमिका निभाई थी. लेकिन सही मायनों में उन्हें पहचान राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'मैंने प्यार किया' से मिला.

सुरज बड़जत्या की सुपरहीट फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए सलमान को फिल्म फेयर का सर्वश्रेष्ठ मेल डेब्यू अभिनेता का भी पुरस्कार मिला. हम आपके हैं कौन, अंदाज अपना अपना, प्यार किया तो डरना टिकट खिड़की पर हिट रही. फिलहाल सलमान इन दिनों अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Salman Khan bollywood news hindi salman khan birthday salman khan new year resolution
      
Advertisment