'रेस 3' के सेट पर सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, शूटिंग बंद

'रेस 3' की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान के साथ कुछ ऐसा हुआ कि शूटिंग रोकनी पड़ी। सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी।

'रेस 3' की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान के साथ कुछ ऐसा हुआ कि शूटिंग रोकनी पड़ी। सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'रेस 3' के सेट पर सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, शूटिंग बंद

एक्टर सलमान खान (PTI)

'रेस 3' की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान के साथ कुछ ऐसा हुआ कि शूटिंग रोकनी पड़ी दरअसल, सुल्तान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है

Advertisment

कुछ दिनों पहले काले हिरण की मौत के मामले में सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट पहुंचे सलमान खान को राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी

सलमान के पिता ने धमकी की बात को स्वीकारते हुए कहा कि 'रेस 3' के सेट पर पहुंची पुलिस ने प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और उन्हें सेट तुरंत छोड़ने के लिए कहा

दूसरी कार में सलमान के साथ 6 पुलिसवालों उनके घर तक गए पुलिस ने शूटिंग बंद करा दी और सलमान को अकेले घर से बाहर न जाने की सख्त हिदायत दी है पुलिस ने उनके बांद्रा वाले घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी सितारे को धमकी मिली हो

और पढ़ें: अत्याचार से परेशान इस मशहूर सीरियल के एक्टर्स ने छोड़ा शो, डिप्रेशन की गिरफ्त में दोनों सितारे

सलमान खान फिल्म्स और टिप्स फिल्म्स के बैनर तले तौरानी द्वारा बनाई जा रही 'रेस 3' 2018 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

गौरतलब है कि सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म

 क्या है काला हिरण शिकार मामला?

2 अक्टूबर 1998 को पुलिस ने सलमान खान के खिलाफ चिंकारा और कांकाणी में काले हिरण का शिकार करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। ये सभी मामले अलग-अलग दर्ज किए गए है। इस मामले की जांच के दौरान सामने आया कि सलमान खान के पास हथियारों की लाइसेंस खत्म हो चुकी थी। सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे और तब्बू पर भी शिकार का आरोप है।

और पढ़ें: 'मोहल्ला अस्सी' को 2 साल बाद मिला 'A' सर्टिफिकेट, रिलीज का रास्ता हुआ साफ़

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Race 3 Death threat
      
Advertisment