'वीरे दी वेडिंग' के लिए हो जाइये तैयार, जून में 2 या 3 नहीं बल्कि इन 5 फिल्मों का होगा धमाका

जून में सलमान खान अपने फैंस को तोहफा देने के लिए तैयार है। जून में 'रेस 3', 'वीरे दी वेडिंग' , 'भावेश जोशी' जैसी फिल्में दस्तक देने के लिए तैयार है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'वीरे दी वेडिंग' के लिए हो जाइये तैयार, जून में 2 या 3 नहीं बल्कि इन 5 फिल्मों का होगा धमाका

वीरे दी वेडिंग

हाल ही में रिलीज़ हुई आलिया भट्ट की 'राज़ी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही। मई के महीने में 'राज़ी' , '102 नॉट आउट', 'बकेट लिस्ट' , 'परमाणु' जैसी बेहतरीन फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म दर्शकों को 'राज़ी' कर पाई। 

Advertisment

फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े से महज कुछ ही दूर है। आने वाले महीने में सलमान खान अपने फैंस को तोहफा देने के लिए तैयार है। जून में 'रेस 3', 'वीरे दी वेडिंग' , 'भावेश जोशी' जैसी फिल्में दस्तक देने के लिए तैयार है। मई के साथ जून भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए तैयार है।

इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड रिलीज़ होने के बाद पता चलेगी। देखें जून में रिलीज़ होने जा रही फिल्मों की लिस्ट। 

Source : News Nation Bureau

kaala Race 3 Veere Di Wedding
      
Advertisment