बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग मूवी 'रेस 3' के नए गाने 'अल्लाह दुहाई है' का टीजर बुधवार को रिलीज किया गया।
सलमान खान ने ट्विटर पर टीजर शेयर किया, जिसमें वह ब्लैक सूट में स्टेज पर गाना गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस और डेजी शाह अपने-अपने खास अंदाज में दिखाई दे रही हैं।
'रेस 3' के इस नए गाने 'अल्लाह दुहाई है' में फिल्म की पूरी कास्ट शामिल है।
अनिल कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'यह तो बस टीजर है, गाने का इंतजार कीजिये। रेस फ्रेंचाइजी के इस तीसरे भाग में एक्शन और सस्पेंस का स्तर एक पायदान ऊपर होगा, जिसे देख कर आप अपनी सीट से उछल पड़ेंगे।'
फिल्म में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडिस, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार शामिल हैं।
सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया गया है। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित 'रेस 3' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।