Advertisment

इतने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद सलमान खान बनते थे फिल्म 'भारत' के लिए 'बुजुर्ग'

सलमान के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, तब्बू और नोरा फतेही जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
इतने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद सलमान खान बनते थे फिल्म 'भारत' के लिए 'बुजुर्ग'
Advertisment

फिल्म 'भारत' में बुजुर्ग के लुक में नजर आने के लिए सलमान खान को मेकअप में ढाई घंटे लग जाते थे. यह फिल्म जून में ईद पर रिलीज होगी. डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने इस लुक के बारे में कहा, "यह एक बहुत ही कठिन प्रक्रिया है, इस पूरी प्रक्रिया के लिए काफी धैर्य रखना पड़ता है. सलमान को बुजुर्ग के लुक में ढलने के लिए करीबन ढाई घंटे लगते थे. उन्हें 20 अलग-अलग दाढ़ी और मूंछों को आजमाना था."

उन्होंने कहा कि सलमान को जब संक्षिप्त रूप से बताया गया कि यह लुक फिल्म में उनके चरित्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 5 जून को रिलीज होने वाली फिल्म 'भारत' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक रिमेक है.

सलमान के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, तब्बू और नोरा फतेही जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म की शूटिंग यूएई, पंजाब के कई लोकेशन पर हुई है. फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें भाईजान कई अवतार में नजर आए हैं.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Salman Khan old-man look Ali Abbas Zafar
Advertisment
Advertisment
Advertisment