इन्होंने छोड़ा सलमान खान का साथ, ट्विटर पर लिखा, मेरा प्यार नहीं रहा!

लमान की सह-कलाकार सोनाक्षी सिन्हा और डेजी शाह ने भी माइ लव के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की।

लमान की सह-कलाकार सोनाक्षी सिन्हा और डेजी शाह ने भी माइ लव के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इन्होंने छोड़ा सलमान खान का साथ, ट्विटर पर लिखा, मेरा प्यार नहीं रहा!

सलमान खान (फाइल फोटो)

सुपरस्टार सलमान खान के पालतू कुतिया 'माइ लव' की मौत हो गई है। वह इससे काफी भावुक हो गए हैं।

Advertisment

सलमान ने ट्वीट किया, 'मेरी सबसे खूबसूरत 'माइ लव' आज मुझसे दूर चली गई।'

ट्वीट के साथ सलमान (52) ने नीपोलिटन मास्टिफ नस्ल की माइ लव के साथ अपनी तस्वीर साझा की, जिसे वह प्यार करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की 'बधाई हो' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

सलमान की सह-कलाकार सोनाक्षी सिन्हा और डेजी शाह ने भी माइ लव के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। इसके साथ ही लूलिया वंतूर ने भी इंस्टाग्राम पर माइ लव की तस्वीर साझा की।

Source : IANS

Salman Khan Dog my love
Advertisment