बॉलीवुड में कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी कथित गर्लफ्रैंड युलिया वंतूर को लेकर चर्चा में रहने वाले एक्टर सलमान खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार उनके खबरों में आने का कारण उनका बिजनेस है।
बता दें दबंग खान अपनी पीआर कंपनी मैट्रिक्स से जल्द ही जुदा होने वाले हैं। पिछले नौ सालों से सलमान खान के बिजनेस की देख रेख पूरी तरह से मैट्ररिक्स कर रहा था और अब मैट्ररिक्स का ये आखिरी कॉन्ट्रैक्ट सलमान खान के साथ है।
मैट्ररिक्स के बाद सलमान खान के बिजनेस को उनका परिवार और उनके रिश्तेदार संभालेंगे।
और पढ़ें: सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' को अवॉर्ड मिलने पर आनंद आहुजा ने इस तस्वीर को शेयर कर दी बधाई
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, जिसमें मैटरिक्स और सलमान खान ने एक ज्वांइट स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें ये बात साफ है कि जब तक ये आखिरी कॉन्ट्रैक्ट सलमान खान के साथ है तब तक वो उनके बिजनेस को संभालेंगे, उसके बाद इसे जारी नही रखेंगे।
इन दिनों सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर जिन्दा है' कि शूटिंग कर रहे हैं। अली अब्बास जफर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
और पढ़ें: एक्टर अर्जुन कपूर ने फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के लिए बिहार में बिताया समय
Source : News Nation Bureau