सलमान खान ने कहा- 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग चुनौतीपूर्ण थी

सलमान का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण थी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सलमान खान ने कहा- 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग चुनौतीपूर्ण थी

अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की सफलता का जश्न मना रहे अभिनेता सलमान खान ने प्रशंसकों के प्यार के लिए उनका आभार जताया है। सलमान का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण थी।

Advertisment

सलमान ने एक बयान में कहा, 'मैं अपने प्रशंसकों और दर्शकों को उनके प्यार के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मेरे और पूरी टीम के लिए इस फिल्म की शूटिंग बहुत मुश्किल थी। कुछ एक्शन सीन काफी मुश्किल थे। इसमें हम कभी बड़ी गर्मी वाले तापमान में शूटिंग करते थे और कभी बिल्कुल ठंडे तापमान में।'

अभिनेता ने कहा, 'जिस प्रकार का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है, यह हमारे प्रयास की सफलता को दर्शाता है।' इसके साथ ही अभिनेता ने अपनी सह-कलाकार कैटरीना कैफ और निर्देशक अली अब्बास जफर को बधाई दी।

और पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' ने 4 दिन में बॉक्स ऑफिस पर कमाए 150 करोड़

उन्होंने कहा, 'मैं बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कैटरीना और अली को बधाई देता हूं। अली ने अच्छे नजरिए के साथ इस फिल्म का निर्देशन किया।' 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसम्बर को रिलीज हुई थी और इसने महज चार दिन में 151.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

इसे भी पढ़ें: सलमान खान के साथ 'दबंग 3' में सोनाक्षी सिन्हा की जगह लेंगी मौनी रॉय

Source : IANS

Salman Khan Tiger Zinda Hai
      
Advertisment