सलमान खान बने सीपी प्लस के सीसीटीवी एम्बेसडर

सीपी प्लस हाल में अपने अनोखे प्रचार अभियान 'ऊपर वाला सब देख रहा है' को पेश किया है।

सीपी प्लस हाल में अपने अनोखे प्रचार अभियान 'ऊपर वाला सब देख रहा है' को पेश किया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
सलमान खान बने सीपी प्लस के सीसीटीवी एम्बेसडर

सलमान खान (फाईल फोटो)

सिक्योरिटी एवं सर्विलांस ब्रांड सीपी प्लस ने सलमान खान को अपने सीसीटीवी एम्बेसडर बनाया है। सीपी प्लस इस साझेदारी के जरिये आम लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें समाज में प्रत्येक स्तर पर बेहतर सुरक्षा एवं निगरानी की जरूरत बताना चाहता है। सीपी प्लस हाल में अपने अनोखे प्रचार अभियान 'ऊपर वाला सब देख रहा है' को पेश किया है।

Advertisment

इस भागीदारी पर सीपी प्लस के एमडी आदित्य खेमका ने कहा, 'सलमान खान के साथ भागीदारी कर हम उत्साहित हैं क्योंकि उनमें सीपी प्लस के जैसे ही जोश, भरोसा और विश्वसनीयता नजर आती है। सलमान के साथ हम आम लोगों तक पहुंचकर भारत में सुरक्षा एवं निगरानी के प्रति जागरूकता निर्माण करना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य हमारे पास उपलब्ध इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सिस्टम्स के बारे में लोगों को जानकारी देना है, जो वर्तमान समय में काफी महत्वपूर्ण है।'

और पढ़ें: PICS: क्या जयललिता, एमजीआर की राह पर जाएंगे कमल हासन

सीपी प्लस के समाधान और उत्पाद भारत में लाखों स्थानों की निगरानी कर रहे हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों, अति संवेदनशील रक्षा ठिकानों, सरकारी इमारतों, महत्वपूर्ण संरचनाओं, परिवहन, होटल एवं शिक्षा संस्थाओं से लकर घरों तक को सुरक्षित रखते हैं। इस ब्रांड के पास संतुष्ट ग्राहकों का मजबूत आधार है।

और पढ़ें: VIDEO: ढिंचैक पूजा का नया गाना 'बापू दे दे थोड़ा कैश' सोशल मीडिया पर वायरल

Source : News Nation Bureau

Salman Khan
      
Advertisment