/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/23/48-salmankhan.jpg)
सोहेल खान के साथ पियानो बजाते आहिल (फोटो: इंस्टाग्राम)
आयुष-अर्पिता के बेटे और सलमान खान के भांजे आहिल की फोटो अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इस बार आहिल अपने पैरों से पियानो बजा रहे हैं और जमकर मस्ती कर रहे हैं। सलमान की बहन अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में सोहेल खान ने आहिल को पकड़ा हुआ है और बड़ी ही मस्ती से वह पियानो बजा रहे हैं। अर्पिता अक्सर सलमान और आहिल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें: ...जब मामा के कंधे पर बैठे आहिल, देखें सलमान के साथ भांजे की CUTE PICS
Mamu Loving @sohailkhanofficial
A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on Apr 22, 2017 at 1:42am PDT
इन फिल्मों में बिजी हैं सलमान
गौरतलब है कि सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्में 'एक था टाइगर' और 'ट्यूबलाइट' को लेकर बिजी हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'ट्यूबलाइट' का टीजर और पोस्टर जारी हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: यहां देखें, सलमान और उनके भांजे आहिल के एक जैसे एक्सप्रेशन
A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on Feb 8, 2017 at 1:24am PST
ईद पर रिलीज हो रही है 'ट्यूबलाइट'
'ट्यूबलाइट' ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान है। कबीर खान पहले भी सुपर हिट 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' जैसी फिल्में बना चुके है। यह फिल्म भारत और चीन के बीच जंग पर आधारित है।
Mamu loving @beingsalmankhan family first ❤️Blessed with the best 🙏
A post shared by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on Jan 23, 2017 at 11:14pm PST
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau