/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/22/ahil-70.jpg)
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को बच्चों से काफी लगाव है. बेहद बिजी शेड्यूल होने का बावजूद भी वो अपने अपने भांजे आहिल के साथ समय बिताते हुए नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों मामा और भांजे की तस्वीरें वायरल होती रहती है.
हाल ही सलमान और आहिल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस प्यारे से वीडियो में सलमान, आहिल के साथ फन मूड में नजर आ रहे हैं. सलमान को नन्हें आहिल के साथ खेलना काफी पसंद है. सलमान ने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-'आहिल और उसके मामू.'
वैसे कुछ दिनों पहले योहान के बर्थडे पर सलमान और सोहेल का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सलमान, योहान को कैच करते हुए दिखाई देते हैं.
View this post on InstagramHappy bday Yohan... dad’s got ur back and I got ur front .... but don’t fly too high
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
ये भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने शादी में किया 'शीला की जवानी' पर स्टेज तोड़ डांस, यहां देखें Viral Video
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो 5 जून को सलमान की फिल्म भारत रिलीज हुई है. अली अब्बास के डायरेक्शन में बनी भारत ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. भारत के बाद सलमान अगले साल इंशाअल्लाह में आलिया के साथ नजर आएंगे. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau