New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/28/salman-khan-marriage-ad-74.jpg)
Salman Khan Marriage Ad( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Salman Khan Marriage Ad( Photo Credit : Social Media)
Salman Khan Marriage Ad: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का स्टारडम हिंदी से साउथ सिनेमा तक है. उनके फैंस देशभर में पाये जाते हैं. सलमान खान को अब टॉलीवुड (तमिल सिनेमा) में भी भरपूर प्यार मिल रहा है. इधर 27 दिसंबर को भाईजान ने अपना 58वां जन्मदिन मनाया था. हजारों फैंस उन्हें बधाई देने घर के बाहर जमा हुए थे. अब सोशल मीडिया पर सलमान खान के नाम एक एड वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें दूल्हा बताकर 'शादी के लिए संपर्क करें' की बात की जा रही है.
एक्स यानी ट्विटर पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है. इसमें सलमान खान की फोटो लगी है और साथ में शादी के लिए संपर्क करें लिखा है. इस विज्ञापन को देख फैंस पहले तो हैरान रह गए. फिर पता लगा कि ये Ad एक मैरिज ब्यूरो की तरफ से डाला गया है. इस सलमान खान को जन्मदिन की बधाई दी गई है. बधाई देने के लिए ब्यूरो ने अजब-गजब तरीका निकाला और भाईजान को मोस्ट डिजर्विंग बैचलर बताते हुए शादी के लिए संपर्क करने कह दिया. Ad में लिखा है कि जल्द शादी करने वाले संपर्क करें. सलमान खान ने अब तक शादी नहीं की है ऐसे में कंपनी ने उन्हें मजेदार अंदाज में बर्थडे विश किया है.
A marriage bureau from Mangalore, Karnataka has used Salman Khan's picture stating, "for immediate wedding aspirations" contact Sumangali Marriage Bureau 🤐🤐🤐 pic.twitter.com/N7KRFYFINe
— Suchi SA (@suchi_a) December 27, 2023
ये एड कर्नाटक के एक मैरिज ब्यूरो का है.Ad को कार्टूनिस्ट सतीश आचार्य ने शेयर किया और बताया, सलमान खान के जन्मदिन पर एक कन्नड अखबार में क्रिएटिव Ad मिला. यह मंगलुरु में सुमंगला मैरिज ब्यूरो द्वारा जारी किया गया है, जिसमें लिखा है कि जल्द शादी करने वाले संपर्क करें. फैंस इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर्स ने लिखा सलमान भाई सिंगल लोगों के लिए आदर्श हैं.
सलमान खान के जन्मदिन पर उन्होंने अपने गैलेक्सी अपॉर्टमेंट में फैंस से मुलाकात की थी. एक्टर अपने पिता सलीम खान के साथ बालकनी में आए और हजारों फैंस का अभिवादन किया था. वहीं बॉलीवुड से भी तमाम स्टार्स ने सलमान खान को जन्मदिन की बधाई दी थीं. हर किसी ने उन्हें बॉलीवुड का भाईजान बताते हुए प्यार भेजा और बर्थडे विश किया था. इनमें शाहरुख खान, अजय देवगन, काजोल, रवीना टंडन, शहनाज गिल, सोनम कपूर समेत कई कलाकार शामिल थे.
सलमान खान हाल में रिलीज हुई फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे. इसमें एक्टर ने कैटरीना कैफ के साथ काम किया था. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए सलमान खान के स्टारडम में इजाफा कर दिया था.
Source : News Nation Bureau