/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/29/12-salmankhan.jpg)
सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड के सुल्तान को एक्टिंग के अलावा शानदार पेंटिंग्स बनाने के लिए भी जाना जाता है। इस बार उन्होंने ट्यूबलाइट के सेट पर ही खास पेंटिंग बनाई है।
सलमान ने ईसा मसीह की छवि वाली पेंटिंग बनाई है, जो बेहद खूबसूरत है। उनके इस हुनर को फिल्म के क्रू मेंबर्स ने भी सराहा है।
A post shared by Just ShowBiz (@justshowbiz) on May 29, 2017 at 10:52am PDT
'दबंग' के अलावा ये एक्टर्स कर रहे काम
सलमान खान और सलमान द्वारा निर्मित 'ट्यूबलाइट' सोहेल खान और चीनी अभिनेत्री झू झू भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। हाल ही में इसका पहला गाना 'रेडियो' आउट हुआ, जिसे फैंस से काफी पसंद कर रहे हैं। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने फैंस को दिया खास तोहफा, आराध्या-ऐश को भी मिलवाया
FB कवर पाने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म
सलमान खान अभिनीत फिल्म 'ट्यूबलाइट' के निर्माताओं ने फिल्म के आधिकारिक पृष्ठ की कवर वीडियो बनाने के लिए फेसबुक से हाथ मिलाया है। कवर वीडियो में फिल्म के गीत 'रेडियो' से सलमान को करार करते हुए दिखाया गया है।
ट्विटर पर मिला खुद का इमोजी
फिल्म के पास अपना खुद का इमोजी भी है। अगर आप ट्विटर पर जाकर #tubelight टाइप करेंगे तो इसका खुद का इमोजी बनकर आ जाएगा। ट्विटर पर इमोजी पाने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्म है।
ये भी पढ़ें: 6 घंटे से कम सोते हैं तो हो जाएं अलर्ट! हेल्थ पर पड़ सकता है बुरा असर
Source : News Nation Bureau