/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/24/71-loveratr.jpg)
लवरात्रि का पोस्टर (ट्विटर)
बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा लम्बे समय बाद 'लवरात्रि' से अपना सिनेमाई सफर शुरू करने जा रहे है।
'लवरात्रि' की लीड हीरोइन की घोषणा होने के बाद रिलीज़ भी सामने आ गई है। सलमान खान ने बेहद अनोखे अंदाज़ में फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा की है।
सलमान ने फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे फैंस से आज के दिन से रिलीज की तारीख तक 224 दिनों की गिनती करने के लिए कहा है।
सलमान ने ट्वीट कर इसका ऐलान करते हुए कहा, 'लवरात्रि' आज से 224 दिन बाद रिलीज होगी। बताओ क्या डेट है रिलीज की।'
#Loveratri releasing 224 days from today... batao kya date hai release ki .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 23, 2018
'लवरात्रि' पांच अक्टूबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Correct hai #Loveratri ki release date is 5th Oct .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 23, 2018
और पढ़ें: अंकित तिवारी और पल्लवी शुक्ला ने लिए सात फेरे, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
'लवरात्रि' सलमान के प्रोडक्शन बैनर सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) के तहत रिलीज होने वाली पांचवी फिल्म होगी। फिल्म निर्देशक अभिराज मिनवाला इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।
बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे आयुष पिछले तीन सालों से डेब्यू के लिए तैयारियां कर रहे है। वे सलमान के साथ कई फिल्मों के सेट जैसे 'बजरंगी भाईजान', 'प्रेम रतन धन पायो' , 'सुल्तान' पर भी रहे। उन्होंने एक्टिंग के साथ डांस और एक्शन की भी ट्रेनिंग ली।
और पढ़ें: हरियाणा के स्कूलों में गूंजेगा गायत्री मंत्र, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया फैसले का स्वागत
Source : News Nation Bureau