बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपने गुस्से को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाये हुए है। इस बार सलमान खान का गुस्सा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर फूटा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में हुई पार्टी में सुशांत और आदित्य पंचोली ने बेटे सूरज पंचोली मौजूद थे। उस मौके पर सुशांत सिंह राजपूत ने सूरज पंचोली को ऐसे तेवर दिखाए जो कि बॉलीवुड के दबंग को कुछ पसंद नहीं आये।
सलमान खान ने इस बात को लेकर सुशांत सिंह राजपूत को फटकार लगाई।
खबरों के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने सूरज के साथ किये अपने बर्ताव को लेकर सलमान खान से माफ़ी मांगी है। हालांकि, इस बर्ताव के पीछे का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
सलमान के प्रॉडक्शन में बनी फिल्म 'हीरो' से ही सूरज ने बॉलीवुड जगत में कदम रखा था।
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'एक था टाइगर है' का सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सलमान और कैटरीना 5 साल पहले कबीर खान की डायरेक्ट की गई 'एक था टाइगर' में नजर आए थे। अब इसके सीक्वल को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।
Source : News Nation Bureau