आमिर खान 22 अप्रैल को अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ईद पार्टी में पहुंचे थे. सिंपल शॉर्ट रेड कुर्ता और जींस में आमिर बेहद कूल लग रहे थे. कपड़े को काफी कैजुअल थे लेकिन उनके हाथ के ब्रेसलेट ने सभी का ध्यान खींचा. इसे देखने के बाद लोग कहने लगे कि शायद सलमान खान ने एक दिन के लिए अपना ब्रेसलेट आमिर को उधार दिया था. आप सोचेंगे कि आमिर को उधार की क्या जरूरत पड़ गई. लेकिन जो हुआ उससे तो कुछ ऐसा लग रहा जैसे कि सलमान ने अपना ब्रेसलेट आमिर को थोड़ी देर के लिए दिया और फिर इसके बाद उन्होंने लौटा दिया.
क्यों आई उधार की बात ?
सोशल मीडिया यूजर्स को शक इसलिए हुआ क्योंकि जब आमिर खान वहां पहुंचे थे तो उनके हाथ में सलमान भाई का वो स्टेटमेंट ब्रेसलेट था और जब वे वहां से निकले तो उनके हाथ में ब्रेसलेट नहीं था. यही वजह थी कि लोग कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा, लगता है आमिर ने एक दिन के लिए गुड लक उधार लिया था और फिर लौटा दिया. बता दें कि सलमान खान के लिए यह ब्रेसलेट बेहद खास है. यह उन्हें उनके पिता ने गिफ्ट किया था. चाहे रील में हों या रियल में सलमान भाई कभी इस ब्रेसलेट के बिना नहीं दिखते. सलमान ने एक बार इस ब्रेसलेट के पीछे की कहानी भी शेयर की थी.
सलमान ने बताया, मेरे पिता हमेशा यह ब्रेसलेट पहना करते थे...यह उनके हाथ में बड़ा ही कूल लगता था और जैसे बच्चे चीजों से खेलते थे वैसे मैं भी पापा के ब्रेसलेट से खेला करता था...इसके बाद जब मैंने काम शुरू किया तो पापा ने मुझे अपने जैसा यह ब्रेसलेट गिफ्ट किया. इस पत्थर को फिरोजा कहते हैं. इसकी खासियत यह है कि जब भी आप पर किसी नेगेटिव एनर्जी का असर होने को होता है तो यह पत्थर असर खुद पर लेता है और टूट जाता है.