Advertisment

बिहार के इस कोर्ट में सलमान खान के खिलाफ केस हुआ दर्ज, जानें क्या है वजह

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्री' रिलीज के पहले हीं कई तरह के विरोध में घिर गई है। 'लवरात्री' नाम पर पहले हिंदू संगठन ने बवाल खड़ा किया था। अब इसे लेकर बिहार कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में सलमान खान समेत 7 लोगों के खिलाप मामला दर्ज कराया गया है।

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
बिहार के इस कोर्ट में सलमान खान के खिलाफ केस हुआ दर्ज, जानें क्या है वजह

बिहार के इस कोर्ट में सलामन खान के खिलाफ केस हुआ दर्ज

Advertisment

सलमान खान (salman khan) के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्री' रिलीज के पहले ही कई तरह के विरोध में घिर गई है। 'लवरात्री' नाम पर पहले हिंदू संगठन ने बवाल खड़ा किया था। अब इसे लेकर बिहार कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है। मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में सलमान खान समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

और पढ़ें : अटल जी को दुखी देख दिलीप कुमार हो गए थे बेचैन, पीएम आवास से नवाज शरीफ को लगाई थी फटकार!

'लवरात्रि' फिल्म का नाम नवरात्रि से मिलता-जुलता होने की वजह से इसे धार्मिक आस्था पर कुठाराघात मानकर मुक़दमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज कराने वाले सुधीर कुमार ओझा ने बताया, 'हिंदुओं के बीच नवरात्रि पर्व आस्था का प्रतीक। उसके ऊपर 'लवरात्री' नाम से फ़िल्म बनाना हमारी धार्मिक आस्था को टेस पहुंचाने जैसा है।

सुधीर कुमार ओझा ने सलमान खान, आयुष शर्मा, एक्ट्रेस वरिना हुसैन, निर्माता-निर्देशक अभिराज मनवाला समेत तीन सहायक कलाकारों पर धारा 295, 295 क, 298, 153, 153क के तहत मामला दर्ज करवाया है।

इस मामले की सुनवाई 12 सितंबर एसडीजेएम शैलेंद्र कुमार के कोर्ट में होगी।

और पढ़ें : हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला Urvashi Rautela) ने फैंस को दिया झटका, जब शेयर की ऐसी तस्वीर

Source : News Nation Bureau

Salman Khan loveratri film aaysh sharma Muzaffarpur CJM Court
Advertisment
Advertisment
Advertisment