इंडस्ट्री में कामयाबी की गारंटी माने जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान कई सितारों को लॉन्च कर उनकी कश्ती पार लगा चुके है। एक बार फिर सलमान खान फ्रेश फेस को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे है।
सलमान के ट्वीट का सस्पेंस खुल चुका है। दरअसल, शेयर की गई तस्वीर में सलमान खान ने ज़हीर इक़बाल को गोद में उठाया हुआ था। ज़हीर बॉलीवुड बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान और ज़हीर के पिता एक दूसरी को काफी समय से जानते हैं। सलमान की बहन की शादी के दौरान उनकी नज़र ज़हीर पर पड़ी थी।
ज़हीर कश्मीर पर बनी लव स्टोरी से बॉलीवुड में अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। सलमान खान फिल्म्स, मुराद खेतानी और आश्विन वर्दे इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं नितिन कक्कर के निर्देशन में बन रही फिल्म के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
और पढ़ें: एक और स्टार किड को लॉन्च करेंगे सलमान, फोटो ट्वीट कर बढ़ाया सस्पेंस
फिल्म की शूटिंग इस साल सितंबर से शुरू होगी। नितिन 2013 में आई फिल्म 'फिल्मिस्तान' का डायरेक्शन कर चुके हैं।
सलमान की फिल्म से डेब्यू करने वालीं अभिनेत्रियां जैसे सोनाक्षी सिन्हा, कैटरीना कैफ के सितारें आज बुलंदियों पर हैं। सलमान खान उन सितारों में से है जो नए टैलेंट को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने का मौका देते हैं।
सलमान खान 'लवरात्रि' से अपने बहन के पति अर्पिता खान के पति आयुष को लॉन्च करने जा रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान एक्शन से लबरेज़ 'रेस 3' में नज़र ।
'रेस 3' में अनिल कपूर, जैकलीन , डेज़ी शाह जैसे स्टार्स भी एक्शन का डोज़ देते हुए नज़र आएंगे। यह फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।
और पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा का 25 साल के मशहूर इंटरनेशनल सिंगर पर आया दिल, चर्चा में VIRAL वीडियो
Source : News Nation Bureau