'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग करती कटरीना कैफ (फाईल फोटो)
फिल्मकार अली अब्बास जफर का कहना है कि फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में जबरदस्त एक्शन दृश्य होंगे और 10,000 राउंड गोलीबारी होगी। फिल्म के निर्माताओं ने सलमान खान और कटरीना कैफ अभिनीत फिल्म को इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की योजना बनाई है।
'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग आस्ट्रिया और अबू धाबी के खूबसूरत जगहों पर हुई है।
जफर ने रविवार को ट्विटर के जरिए एक तस्वीर साझा की, जहां बड़ी मात्रा में विभिन्न प्रकार के बंदूक देखे जा सकते हैं।
Ready to fire 10000 rounds of fire @TigerZindaHai#Armoury ...The Madness Begins ... pic.twitter.com/2P2JjyzVbz
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) August 27, 2017
जफर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, '10,000 राउंड गोलीबारी के लिए तैयार..'टाइगर जिंदा है'।' यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 'एक था टाइगर' (2012) की सीक्वल है।
और पढ़ें: 'गेम ऑफ थ्रोंस' का हिस्सा बनने के लिए कैटरीना कैफ बोलीं- प्लीज मुझे शो में ले लो!
Source : IANS