/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/07/98-tiger.jpg)
'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज होगी (इंस्टाग्राम)
सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड मूवी 'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर आउट हो गया है। इस फिल्म में एक्शन, सस्पेंस और रोमांस का मजा मिलेगा। साथ ही ऑस्ट्रिया, ग्रीस और अबू धाबी जैसी जगहों पर शूटिंग होने की वजह से शानदार लोकेशन भी देखने को मिलेंगे।
सलमान और कैटरीना 5 साल पहले कबीर खान की डायरेक्ट की गई 'एक था टाइगर' में नजर आए थे। अब इसके सीक्वल को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।
ट्रेलर में सलमान और कैटरीना की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। वहीं एक्शन का तड़का भी होगा। एक बार फिर सलमान के डायलॉग्स छाने वाले हैं तो कैट के फाइट सीन्स भी मूवी देखने पर मजबूर कर देंगे।
सलमान ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'टाइम आ गया है...टाइगर गरजने के लिए तैयार है...।'
The time has come. Tiger is ready to roar! #TigerZindaHaiTrailer OUT NOW
@TigerZindaHai@yrf Link : https://t.co/78en6z6IXF— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 7, 2017
यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन इसके पहले आप भी देखें 'टाइगर जिंदा है' का धमाकेदार ट्रेलर:
ये भी पढ़ें: B'day: कमल हासन के 'हिंदू आतंकवाद' ने छेड़ी नई बहस, शादी और फिल्मों को लेकर घिरे विवादों में
Source : News Nation Bureau