सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड मूवी 'टाइगर जिंदा है' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 7 नवंबर को इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होगा।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'क्या आप तैयार हैं...? टाइगर जिंदा है का ट्रेलर मंगलवार (7 नवंबर) को रिलीज होगा।'
बता दें कि सलमान और कैटरीना की जोड़ी पांच साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है। यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। इसके पहले दोनों 'एक था टाइगर' में साथ नजर आए थे।
इसके पहले सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
ये भी पढ़ें: क्या 'पद्मावती' को लेकर हो गया दीपिका पादुकोण- रनवीर सिंह का ब्रेकअप!
Source : News Nation Bureau