सलमान खान की मोस्ट अवेटेड मूवी 'टाइगर जिंदा है' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को भारत में रिलीज हो रही है। वैसे तो भारत के अलावा सरहद पार भी सलमान के खूब फैंस हैं, लेकिन उन्हें यह फिल्म देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने अभी तक फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया है। सूत्रों का कहना है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, राष्ट्रीय इतिहास और साहित्यिक विरासत ने फिल्म को सेंसर बोर्ड की सिफारिश पर अनापत्ति प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया था।
खबर के अनुसार, पाकिस्तान के ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने फिल्म के कई सीन पर आपत्ति जताई है। इससे पाकिस्तान की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। पाक में कानून स्थापित करने वाली संस्थाओं को नकारात्मक ढंग से दिखाया गया है।
'टाइगर ज़िंदा है' 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। सलमान और कैटरीना 5 साल पहले कबीर खान की डायरेक्ट की गई 'एक था टाइगर' में नजर आए थे। अब इसके सीक्वल को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।