सलमान खान और कैटरीना कैफ (ट्विटर)
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बॉलीवुड के 'दबंग' के साथ कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। माशाल्लाह में अपने डांस मूव्स से सबको दीवाना बना देने वाली कैटरीना का अंदाज एक बार फिर देखने को मिलेगा।
इंटरनेट पर वायरल हुए 'टाइगर ज़िंदा है' के दमदार ट्रेलर के बाद फिल्म का पहला गाना 'स्वैग से करेंगे सब का स्वागत' आज रिलीज होने वाला है। बड़े पर्दे पर सलमान और कैट की जोड़ी पूरे 5 साल बाद नजर आएगी।
Get Ready For The First HIGH-ENERGY Track Of #TigerZindaHai#SwagSeKarengeSabkaSwagat
Huge Chartbuster on The Way
😘😘😎😎😎 pic.twitter.com/yfNg5ks8wz— Only SK💪 TZH😎 (@pramodgs_pramod) November 15, 2017
#KatrinaKaif has NEVER ever looked so hot...That green dress , n those moves...Here is a small snippet of #TigerZindaHai 's #SwagSeKarengeSabkaSwagat , This Xmas vl b Hottest 🔥 pic.twitter.com/uwTlx8L1EN
— WE LOVE U SK :)) (@notorious_heart) November 15, 2017
इस गाने के रिलीज हुए पहले लुक में कैट और सलमान की बेहद शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ग्रीन शॉर्ट्स और शर्ट में कैटरीना की बेहद खूबसूरत लग रहीं है।
इस फिल्म में एक्शन, सस्पेंस के तड़के के साथ रोमांस का मजा भी मिलेगा। साथ ही ऑस्ट्रिया, ग्रीस और अबू धाबी जैसी जगहों पर शूटिंग होने की वजह से शानदार लोकेशन भी देखने को मिलेंगे।
और पढ़ें: 'पद्मावती' के विरोध में राजपूत महिलाएं और संत समाज, फिल्म को बैन करने की कर रहे मांग
इस गाने में 100 डांसर होंगे जिसमे अलग-अलग तरह के डांस स्टाइल के डांसर्स होंगे। ग्रीस, फ्रांस और अलग-अलग देशों के डांसर इस गाने में अपना जलवा बिखेरेंगे।
यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'टाइगर ज़िंदा है' 'एक था टाइगर' का सीक्वल है।
सलमान और कैटरीना 5 साल पहले कबीर खान की डायरेक्ट की गई 'एक था टाइगर' में नजर आए थे। अब इसके सीक्वल को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।
और पढ़ें: अयोध्या विवाद- सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले श्री श्री रविशंकर, सुलह के रास्ते पर होगी बात
Source : News Nation Bureau