/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/07/85-smn.jpg)
टाइगर ज़िंदा है एक्टर सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड-तोड़ कमाई जारी है। कमाई में आसमान छूती यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है।
सलमान खान ने अपनी ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सलमान खान की कई फिल्में 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। 2015 में आई 'बजरंगी भाईजान' ने 320 करोड़ की कमाई की थी और 'सुल्तान' भी 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी।
#TigerZindaHai is Yash Raj’s HIGHEST GROSSER so far... Overtakes #Sultan
, #Dhoom3 , #EkThaTiger and #JabTakHaiJaan … India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2018
It’s a TRIPLE CENTURY... #TigerZindaHai refuses to slow down... Crosses #Sultan... Now eyes #BajrangiBhaijaan <₹ 320.34 cr>...
Fri 3.72 cr, Sat 5.62 cr. Total: ₹ 300.89 cr. India biz. #TZH — taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2018
'टाइगर ज़िंदा है' ने 300 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई की है। 'टाइगर ज़िंदा है' यश राज फिल्म्स की'ससे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
'सुल्तान' , 'धूम 3', 'एक था टाइगर' और 'जब तक है जान' को पछाड़ 'टाइगर ज़िंदा है' ने बाजी मारी है।
₹ 300 cr Club and its members...#PK <2014>#BajrangiBhaijaan <2015>#Sultan <2016>#Dangal <2016>#TigerZindaHai <2017> #TZH
NOTE: #Baahubali2is the ONLY film in ₹ 500 cr Club.
NettBOC... India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2018
और पढ़ें: 'पद्मावत' को मिली नई रिलीज डेट, अक्षय कुमार की 'पैडमैन' से होगी भिड़ंत
आमिर खान की 2014 में आई 'पीके', 2015 सलमान की 'बजरंगी भाईजान', 2016 में अनुष्का-सलमान की 'सुल्तान' और आमिर की 'दंगल' भी 300 करोड़ क्लब की फेहरिस्त में शामिल है।
यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के सहयोग से बनी इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। यह फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। इस फिल्म में कैट और सलमान की जोड़ी बड़े पर्दे पर पूरे पांच साल बाद नजर आई थी।
फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ रुपये है और यह भारत में 4,600 और विदेशों में 1,100 पर्दो पर रिलीज हुई है।
और पढ़ें: बिपाशा ने 'अजनबी' से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, इस बाहुबली स्टार से भी जुड़ चुका है नाम
Source : News Nation Bureau